Site icon ISCPress

श्रीलंका फिर बारूद के ढेर पर, राष्ट्रपति घर छोड़ कर भागे

श्रीलंका फिर बारूद के ढेर पर, राष्ट्रपति घर छोड़ कर भागे

आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका एक बार फिर संकट में फंसा नज़र आ रहा है. बढ़ता खतरा देखते हुए देश के राष्ट्रपति भी अपना घर छोड़ कर किसी सुरक्षित स्थान की ओर चले गए हैं.

कहा जा रहा है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास के परिसर तक घुस आए थे. इसके बाद सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति को आवास से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.

आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. देशभर में तेल और बाकी जरूरत के सामान की कमी के बीच लोग एक बार फिर सड़कों पर हैं.

शनिवार को राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग के साथ प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने उनके आवास का घेराव कर लिया. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के घर में घुसने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद राजपक्षे अपना आवास छोड़कर भाग खड़े हुए.

पिछले कई महीने से गंभीर संकट से जूझ रहे श्री लंका में फिर से लोगों का ग़ुस्सा भड़क उठा है. श्रीलंका के टीवी चैनल सिरासा टीवी की ओर से जारी फुटेज में तो भीड़ को राष्ट्रपति आवास के अंदर घुसते भी देखा जा सकता है. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई झड़प में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सिक्योरिटी गार्ड ने पानी की बौछारों और आंसू गैस के गोले छोड़कर राष्ट्रपति के आवास को घेर रही भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की.

श्रीलंका के हालात बेहद ख़राब हैं. घरों में बिजली तक सिर्फ कुछ ही घंटों के लिए आ रही है. पिछले कई महीनों से आर्थिक संकट गंभीर रूप लेता जा रहा है. पूरे देश में खाने से लेकर ईंधन तक की कमी पैदा हो गई है. यहां तक कि लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार की वजह से मेडिकल से जुड़े जरूरी सामान तक नहीं है.

Exit mobile version