ISCPress

श्रीलंका में पेट्रोल 420 रुपये प्रति लीटर के पार, महंगाई से लोग परेशान

श्रीलंका में पेट्रोल 420 रुपये प्रति लीटर के पार, महंगाई से लोग परेशान

श्रीलंका में विदेशी मुद्रा के भंडार कम होने के बाद पेट्रोल-डीजल की खासी कमी हो गई है जिस के चलते क़िमतों में इज़ाफ हुआ है ।

पड़ोसी देश श्रीलंका इस वक़त बहुत बुरे आर्थिक संकट  से जूझ रहा है । श्रीलंका में मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों  में 24.3 % और डीजल की कीमतों में 38.4 % की बढ़ोतरी हुई है । श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई।

पड़ोसी देश में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है। इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये 1.17 डॉलर प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये 1.11 डॉलर प्रति लीटर होगी जो अब तक का उच्चतम स्तर है।
भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी  ने भी ईंधन की खुदरा कीमतों में इज़फा किया है।

वहीं दुसरी ओर अमेरिकी विकास एजेंसी यूएसएड ने श्रीलंका के लोगों की मदद करने का वादा करते हुए कहा कि वह देश को वित्तीय संकट से निपटने में मदद करने के लिए तैयार है। श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजादी पाने के बाद अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

यूएसएड की प्रवक्ता रेबेका चालीफ ने एक बयान में श्रीलंका के लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई और कहा कि मुझे उन के लिए जो इस महीने की शुरुआत में राजनीतिक अशांति माहोल में मारे गए या घायल हुए बेहद अफसोस है । उन्होंने श्रीलंका के लोगों को मदद देने का वादा किया और कहा कि यूएसएड देश को संकट का मुकाबला करने में पुरी मदद करेगा ।

बताते चलें की उन्होने श्रीलंका के प्रधानमंत्री को भरोसा दिया है कि यूएसएड इस मुश्किल वक्त में आईएमएफ, विश्व बैंक, जी7 और अन्य संगठनों के साथ मिलकर मदद पहुंचाने के लिए काम करेगा।

Exit mobile version