Site icon ISCPress

विश्वकप के बीच ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया

विश्वकप के बीच ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड किया

विश्वकप 2023 में खराब दौर से गुजर रही श्रीलंका क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि भारत से मिली 302 रनों की हार के बाद खेल मंत्री रोशन रणसिंघे ने श्रीलंका क्रिकेट के सभी पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद साल 1996 क्रिकेट विश्व विजेता टीम के कप्तान अर्जुन राणातुंगा को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, सचिव मोहन डी सिल्वा ने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इंरनेशनल क्रिकेट परिषद के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में काफी ज्यादा सरकारी हस्तक्षेप था और इसकी वजह से ही ऐसा फैसला किया गया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का निलंबन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की टीम के आखिरी लीग मैच के ठीक एक दिन बाद किया गया। वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टीम ने 9 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की थी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में परेशानियां वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तब शुरू हुई थी जब इस टीम को भारत के हाथों 302 रन से हार मिली थी और यह टीम इस मैच में सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई थी। भारत से मिली इस हार के तुरंत बाद इस देश के खेलमंत्री ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका के संसद की तरफ से यहां की क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने की मांग की गई थी जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने समर्थन किया था। 7 नवंबर को यह घटना घटी थी और अब 10 नवंबर को आईसीसी के द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका क्रिकेट में सरकार के दख्ल के बाद बर्खास्त कर दिया है। आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, ‘आईसीसी बोर्ड ने आज बैठक की. इसमें फैसला लिया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का गंभीर उल्लंघन कर रहा है। खासकर अपने मामलों को स्वायत्त रूप से अपने कामकाज नहीं कर पा रहा है। साथ ही ये भी सुनिश्चित नहीं किया गया कि शासन, रेगुलेशन और एडमिनिस्ट्रेशन में सरकार का दख्ल नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version