ISCPress

बलूचिस्तान में आतंकी हमला, पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

कराची: पकिस्तान के बलूचिस्तान के इलाक़े में एक आतंकी हमले में पांच पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है जबकि अन्य दो बुरी तरह से घायल हो गए हैं

रिपोर्ट के अनुसार संदिग्ध आतंकियों ने बलूचिस्तान प्रांत के दो अलग-अलग इलाके में रिमोट से संचालित बम विस्फोट कर हमला बोला। इस हमले में फ्रंटियर कार्प्स (FC) को निशाना बनाया गया था। क्वेटा (Quetta) और कोहलू (Kohlu) जिले के सुदूर इलाकों में यह हमला हुआ था।

बता दें कि पहला हमला क्वेटा के बाहरी एरिया में हुआ जहां आतंकियों ने मोटरसाइकिल में बम लगाया था उसको रिमोट कण्ट्रोल के ज़रिए विस्फोट किया गया जिसने एक जवान की मौत हो गई वहीं दो अन्य जख्मी हो गए। और दूसरा हमला कोहलू जिले के सुदूर कहन एरिया में हुआ। जहाँ पर आतंकियों ने FC चेकपोस्ट पर देर रात हमला किया जिसमें चार जवान मारे गए।

Exit mobile version