Site icon ISCPress

तालिबान-ओआईसी का शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद में फोन सेवा बंद

तालिबान और ओआईसी का शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद में बंद रहेगी फोन सेवा पाकिस्तान में इस्लामिक सहयोग संगठन के असाधारण सत्र के बीच तालिबान को भी आमंत्रित किया गया है।

तालिबान और इस्लामिक सहयोग संगठन के सदस्य देशों के बीच होने वाले इस शिखर सम्मेलन का मूल उद्देश्य अफगानिस्तान को स्वास्थ्य एवं खाद्यय सहायता समेत अन्य मदद उपलब्ध कराना है। पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा है कि ओआईसी के असाधारण सत्र के दौरान इस्लामाबाद में 3 दिनों तक फोन सेवाओं को निलंबित रखा जा सकता है।

गृह मंत्रालय के हवाले से जियो न्यूज़ ने रिपोर्ट देते हुए कहा कि 17 से 19 दिसंबर तक इस्लामाबाद में सेवाएं बंद रहेंगी। शुक्रवार से यहां ओआईसी के विदेश मंत्रियों का असाधारण शिखर सम्मेलन शुरू हो रहा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफगानिस्तान में लोगों को भोजन और सर छुपाने की जगह उपलब्ध कराने के लिए जरूरी समर्थन जुटाने के तरीके पर ध्यान केंद्रित करने के लिए ओआईसी का शिखर सम्मेलन हो रहा है। अफ़ग़ानिस्तान की निर्वाचित सरकार एवं तालिबान के दोबारा सत्ता में आने के बाद हालात चिंताजनक है।

पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को गृह मंत्रालय से संबंध में एक पत्र मिला है जिसमें कहा गया है कि इस्लामाबाद एयरपोर्ट से जून तक मोबाइल बंद रहेंगे। न्यूज़ इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि सत्र की मेजबानी करने के लिए संसद भवन का प्रबंधन 8 दिनों तक विदेश मंत्रालय के हवाले कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय बाद में किया जाएगा अभी विचार विमर्श की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को इस मामले पर अंतिम निर्णय लेते हुए मोबाइल सेवाओं को बंद करने के समय और तारीख को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

Exit mobile version