ISCPress

दाऊद की मौत और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के परिवार के नजरबंद की अफवाहें

दाऊद की मौत और पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के परिवार के नजरबंद की अफवाहें

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के पूरे परिवार को नजरबंद कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने उन्‍हें नजरबंद कि‍या है।

पाकिस्‍तान की सोशल मीडिया में भारत के मोस्‍ट वांडेड दाउद इब्राहिम को जहर देने की खबर फैली है। दाऊद इब्राहिम भारत के मोस्ट वांटेड में से एक है। वह कथित तौर पर पाकिस्तान में छिपा हुआ है। सोमवार को खबर आई कि दाऊद को कथित तौर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया और उसे कराची के एक अस्पताल में ले जाया गया।

सोशल मीडिया पर आ रही रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद की हालत गंभीर है और उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। हालांकि अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दाऊद ठीक है और कराची के सुरक्षित घर में रह रहा है।

जावेद मियादाद, दाऊद इब्राहिम के करीबी रिश्तेदार है। जावेद के बेट की शादी दाऊद की बेटी से हुई है। पाकिस्तानी सेना और आईएसआई ने जावेद के परिवार को नजरबंद कर दि‍या है। इससे लग रहा है कि कुछ तो बड़ा है, जि‍से पाकिस्तान छुपा रहा है।

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों में से एक 56 वर्षीय दाऊद इब्राहिम संगठित अपराध, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। अब उसे जहर देने की सूचना फैली है, उस बारे में पाकिस्तान के अधिकृत मीडिया द डॉन अखबार और जियो टीवी के अलावा अन्य पर कोई सूचना नहीं है।

यहां तक कि संक्षिप्त खबर तक नहीं है। हालांकि ट्विटर (एक्स) पर दाऊद इब्राहीम को जहर देने की सूचना टॉप ट्रेंड में है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पांच गाड़ियां एक शव को कराची के आगा खान अस्पताल से कराची के एक कब्रिस्तान में ले गई है। यह शव दाऊद इब्राहिम का बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक पाकिस्तान सरकार या भारत सरकार की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, और न ही दाऊद की मौत की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version