ISCPress

पीएम मोदी ने मां के निधन पर नवाज़ शरीफ़ को लिखी चिट्ठी

रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी ने नवाज़ शरीफ को पिछले महीने चिट्ठी लिखी थी, जिसमें 22 नवंबर को हुए उनकी मां के देहांत पर ”गहरी संवेदना” व्यक्त की गई थी.

डॉन अख़बार की गुरुवार को प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, इस्‍लामाबाद स्थित भारतीय उच्‍चायोग ने ये ख़त नवाज़ शरीफ़ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ को भेजा और उनसे अनुरोध किया कि वो इस बारे में अपने पिता को सूचित करें.

27 नवंबर की तारीख़ में लिखी गई इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ़ की मां के निधन पर उन्हें “गहरी संवेदनाएं” भेजीं.

नवाज़ की मां से हुई मुलाक़ात को याद किया

गुरुवार को पीएमएल-एन की ओर से जारी चिट्ठी में मोदी ने लिखा, “प्रिय मियां साहब, 22 नवंबर को लंदन में आपकी मां बेगम शमीम अख़्तर के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. इस दुख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदना आपके साथ हैं.”

साथ ही उन्होंने लिखा, “इस दुख की घड़ी में, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें.”

Exit mobile version