ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों ने दुनिया भर को हिलाकर रख दिया है। फिलिस्तीन इस्राईल के बीच जारी विवाद के बीच दुनिया के कई देशों में इस्राईल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
पाकिस्तान में भी लोगों ने बड़ी संख्या में इस्राईल के खिलाफ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते हुए फिलिस्तीनियों के हक में नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की कार्रवाई को तुरंत रोकने की मांग करते हुए कहा कि ग़ज़्ज़ा में संघर्षविराम लागू किया जाए।
कराची में हुए इन विरोध प्रदर्शनों में कराची पत्रकार संघ और पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सहित आम लोगों ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही पाकिस्तान मेडिकल एसोसिएशन और नेशनल ट्रेड यूनियन एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस्राईल के साथ ही अमेरिका और ब्रिटेन का भी विरोध किया है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार वर्तमान समस्या का कारण इस्राईल के अलावा अमेरिका और ब्रिटेन भी हैं।