ISCPress

सऊदी अरब, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ मिलकर करेगा सैन्य अभ्यास

पाकिस्तान एयर फोर्स ने सऊदी अरब और अमेरिकन एयर फोर्स के साथ मिलकर संयुक्त युद्धाभ्यास की खबर दी है। रशिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान एयर फोर्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सऊदी एयर फोर्स के कुछ युद्धक विमान और तकनीकी कैडर इस युद्ध अभ्यास में भाग ले रहे हैं। यह युद्ध अभ्यास पाकिस्तान के सैन्य एयरबेस मुसहफ में 27 अप्रैल तक जारी रहेगा।

रिपोर्ट के अनुसार इस युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य युद्ध नीति और सैन्य अभियान चलाने की तकनीक और अनुभव को एक दूसरे के साथ साझा करना है। याद रहे कि पिछले कुछ सालों में सऊदी अरब और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव रहा है।

दोनों देशों के बीच उपजे तनाव के कारण सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपने क़र्ज़ों की वापसी की मांग की। सऊदी अरब का भारी भरकम क़र्ज़ा लौटाने के लिए पाकिस्तान ने चीन से 1 अरब डॉलर उधार लेकर सऊदी अरब के उधार की रकम चुकाई। कहा जाता है कि पाकिस्तान पर सऊदी अरब का 3 अरब डॉलर से अधिक कर्ज है।

Exit mobile version