पाकिस्तान धोकेबाज़ , हक़्क़ानी नेटवर्क से आईएसआई के मज़बूत संबंध अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने पाकिस्तान पर हक़्क़ानी नेटवर्क और तालिबान आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान ने सिर्फ प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क के आतंकवादियों को ही नहीं बल्कि उसने तालिबान आतंकियों को भी पनाह दे रखी है।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर विश्व जगत को साथ आने की जरूरत है ।
तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कन्ज़े के बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने भारत की भागीदारी से अफगानिस्तान में पाकिस्तान के कुछ नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के सामने बयान देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा हमें इस चीज पर सबसे अधिक ध्यान देना है । पाकिस्तान समेत अन्य देशों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास वह सब कुछ है जिसकी तालिबान नीत अफगान सरकार को जरूरत है।
पाकिस्तान को भी तमाम लक्ष्य एवं अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ खड़े होने की जरूरत है।
तालिबान और पाकिस्तान के संबंध जगजाहिर हैं । पाकिस्तान पर समय-समय पर आतंकियों का समर्थन करने का आरोप लगते रहे हैं हालांकि इस्लामाबाद ने हमेशा ही इन अरोपों का खंडन किया है ।
तालिबान पर कतर के साथ-साथ पाकिस्तान का सबसे अधिक प्रभाव है। इस महीने की शुरुआत में ही अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अम्रुल्लाह सालेह ने कहा था कि तालिबान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई मैनेज कर रही है।
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिकी सांसद बिल कीटिंग ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की उस टिप्पणी का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान ने गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया है ।
कीटिंग ने कहा कि हम हमेशा सुनते थे कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध मुश्किल हैं । हालांकि मैं कहूंगा कि वह धोखेबाज और चालबाज है ।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के हक्कानी नेटवर्क के साथ मजबूत संबंध हैं । हमारे सैनिकों की मौत के साथ साथ बाकी चीजों के लिए वह जिम्मेदार है । सिर्फ यही नहीं अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के लिए भी वही जिम्मेदार है।