ISCPress

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना पॉज़िटिव

पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की कोरोना (COVID-19) रिपोर्ट को सकारात्मक पाया गया है, जिसके बाद उन्हें घरेलू अलगाव में रखा गया है। कहा जा रहा है कि इमरान खान के पास कोरोना के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक (फिजिशियन) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी गुरुवार को वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लोगों से महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की थी।

बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार को कोरोनावायरस से प्रभावित क्षेत्रों में स्मार्ट लॉकडाउन भी लगा दिया है क्योंकि देश ने सकारात्मक मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की।

स्मार्ट लॉकडाउन में क्षेत्रों के सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, कार्यालय और रेस्तरां बंद रहेंगे। हालांकि, किराने की दुकानों, अस्पतालों, फार्मेसियों, बेकरी, मांस और दूध की दुकानों को खुले रहने की अनुमति दी गई है ।

 

Exit mobile version