ISCPress

पाकिस्तान ईरान 5 अरब डालर तक बढ़ाएंगे आपसी व्यापार

पाकिस्तान ईरान 5 अरब डालर तक बढ़ाएंगे आपसी व्यापार ईरान पाकिस्तान के साथ अपने व्यापार संबंधों को विस्तार देते हुए दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार को बढ़ाने की घोषणा की है।

पाकिस्तान और ईरान के आपसी व्यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाने की घोषणा करते हुए ईरान के उद्योग खनन व्यापार मंत्री रजा फातमी अमीन ने कहा है कि दोनों देश 2023 तक आपसी व्यापार को 5 अरब डॉलर तक ले जाएंगे।

ईरान पाकिस्तान संयुक्त व्यापार समिति की तेहरान में हो रही 9वीं बैठक को संबोधित करते हुए ईरानी मंत्री रजा फातेमी अमीन ने कहा है कि हम दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में विकास के लिए व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए तैयार हैं।

रज़ा फातेमी अमीन ने कहा कि दोनों देशों को आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक सटीक योजना की जरूरत और उसके महत्व को समझते हैं। हमें एक ऐसी सटीक योजना की जरूरत है जो ईरान में निवेश के इच्छुक पाकिस्तानी कारोबारियों के लिए सुविधाजनक हो।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार में पाई जाने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए मिशन के साथ साथ दो कार्यालय स्थापित किए जाएंगे और हमें उम्मीद है कि यह काम 3 महीने के अंदर अंदर पूरा हो जाएगा। दोनों देशों के बीच 3 महीने की अवधि के अंदर ही मुक्त व्यापार व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा जिस पर सहमति बन चुकी है।

पाकिस्तान की ओर से इस बैठक में भाग ले रहे प्रधानमंत्री के वाणिज्य निवेश मामलों में सलाहकार अब्दुल रज्जाक दाऊद ने इस बैठक के परिणामों पर संतुष्टि जताई है। दाऊद ने दोनों देशों के आपसी कारोबार को बढ़ावा देने के लिए ईरान के इरादे से अवगत कराया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार ईरान दोनों पड़ोसी देशों के बीच आर्थिक संबंधों एवं आपसी व्यापार की संभावनाओं को लेकर उत्साहित है और उसे आशा है कि दोनों देशों के बीच आपसी व्यापार में बढ़ोतरी होगी। पाकिस्तान और ईरान ने संयुक्त विशेष कार्य समूह बनाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है जो दोनों देशों के बीच वाणिज्य के विस्तार से संबंधित परिवहन, बाजार, व्यापार ,बैंकिंग एवं सीमा शुल्क सहित व्यापार क्वारंटाइन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगा।

Exit mobile version