ISCPress

पाकिस्तान, गृहमंत्री ने स्वीकारा आतंकियों को पालती है इमरान सरकार

पाकिस्तान गृह मंत्री ने स्वीकारा आतंकियों को पालती है इमरान सरकार

तालिबान और पाकिस्तान के संबंध शुरू से ही विशेष रहे हैं वहीँ पाकिस्तान और आतंकवाद का भी चोली दमन का साथ रहा है

पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के समय समय पर आरोप लगते रहे हैं जो गलत भी नहीं हैं। उस पर लंबे अरसे से आतंक को पालने के आरोप लगते रहे हैं।अब पाकिस्तान के शीर्ष मंत्रियों ने इस बात को स्वीकार भी किया है।

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में गृह मंत्री शैख़ रशीद अहमद ने तालिबान की देश में मौजूदगी की बात को स्वीकार किया है।

शैख़ रशीद ने कहा कि राजधानी इस्लामाबाद समेत कई इलाकों में तालिबान आतंकियों के परिवार रहते हैं। शैख़ रशीद ने कहा कि कई बार इन तालिबान के आतंकियों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में किया जाता है।

जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में शैख़ रशीद ने कहा, पाकिस्तान में रावत, लोई बेर, बारा कहू और तरनोली जैसे इलाकों में तालिबान परिवार रहते हैं। पड़ोसी मुल्क के गृह मंत्री ने कहा, कभी उनके के शव आ जाते हैं तो कभी वे यहां इलाज कराने अस्पतालों में आ जाते हैं।

शैख़ रशीद का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया था कि उनके देश में तालिबान के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। ऐसे में एक बार फिर आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान की पोल खुल गई है।

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अफ़ग़ान सरकार भी पाकिस्तान पर आतंकवाद और तालिबान को बढ़ावा देने के आरोप लगाती रही है।

पिछले दो दशकों से अफगानिस्तान में सरकार से लड़ रहे तालिबान को लेकर अफगान नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान उन्हें सीधे मदद पहुंचा रहा है। अफगानी नेताओं ने यहां तक कहा है कि तालिबान के आतंकी विद्रोही गतिविधियों के लिए पाकिस्तानी जमीन का प्रयोग करते हैं।

 

Exit mobile version