पाकिस्तान: लाहौर में बम विस्फोट, तीन की मौत
पाकिस्तान के लाहौर शहर के एक बाज़ार में एक भयंकर बम विस्फोट की खबर आ रही है. पाकिस्तान की न्यूज़ एजेंसियों के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि विस्फोट लाहौर के मशहूर अनारकली मार्केट की पान मंडी में हुआ जहां आम तौर से भारतीय सामान बेचा जाता है. साथ ही लाहौर पुलिस इस धमाके में तीन लोगों की भी मौत की पुष्टि की है. डॉन न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट के कारण आसपास की दुकानों और बिल्डिंगों के शीशे चटक गए. फिलहाल किसी ग्रुप ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है.
ग़ौर तलब है कि लाहौर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल डॉ. मोहम्मद आबिद ने एक बातचीत में बताया, ‘हम विस्फोट की प्रकृति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिन्होंने अस्पताल ले जाया गया है.’
बता दें कि आबिद में किसी मोटरसाइकिल या मार्केट के किसी स्थान में time device इम्प्लांट किए जाने की आशंका को खारिज नहीं किया.साथ ही उन्होंने ये बताया है कि ‘विस्फोट स्थल पर हुए गड्ढों ने टाइम डिवाइस के इस्तेमाल के संकेत मिले हैं. हालांकि अभी हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते है.
मायो अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर इफ्तिखान ने कहा कि दो लोगों, जिसमें एक बच्चा भी शामिल हैं, की मौत हुई है. अस्पताल लाए गए चार लोगों की हालत नाजुक है. विस्फोट के कारण बड़ी संख्या में मोटर साइकिल और वेंडर्स के स्टॉल्स को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने एरिया की घेराबंदी कर दी है. विस्फोट के बाद पूरे अनारकली बाजार को बंद कर दिया गया है.