Site icon ISCPress

कश्मीर संकट के साथ भारत से संबंध सामान्य करने का सवाल नहीं

कश्मीर संकट के साथ भारत से संबंध सामान्य करने का सवाल नहीं

पाकिस्तान में भारी राजनीतिक ड्रामे के बाद सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार शहबाज शरीफ ने भारत से संबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इमरान खान की विदाई और प्रधानमंत्री पद पर शाहबाज शरीफ की संभावित ताजपोशी के बीच भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है।

शहबाज शरीफ की अभी आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी भी नहीं हुई लेकिन उन्होंने अभी से कश्मीर राग अलापना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के संभावित प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जब तक कश्मीर मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता तब तक भारत के साथ पाकिस्तान के संबंध सामान्य नहीं होंगे।

बता दें कि इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बेदखल होने के साथ ही शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। वहीँ पीटीआई की ओर से भी इमरान कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे शाह महमूद कुरैशी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उनके पद से हटाया गया है। कुल मिलाकर पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री रहे जिन्हें समय से पहले उनके पद से हटा दिया गया है।

इमरान खान ने 18 अगस्त 2018 को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इमरान खान का कुल कार्यकाल 1332 दिनों का रहा। पाकिस्तान के इतिहास में आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है।

 

Exit mobile version