ISCPress

पाकिस्तान, मस्जिद में भीषण बम धमाका, 30 की मौत 50 से अधिक घायल

पाकिस्तान, मस्जिद में भीषण बम धमाका, 30 की मौत 50 से अधिक घायल

पाकिस्तान के पेशावर में एक मस्जिद में हुए आत्मघाती बम धमाके में 30 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पेशावर के क़िस्सा ख्वानी बाजार में स्थित जामा मस्जिद में यह धमाका उस समय हुआ जब लोग जुमे की नमाज अदा करने के लिए जमा हुए थे।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार क़िस्सा ख्वानी बाजार की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान हुए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है, 50 से अधिक घायल हैं जबकि घायलों में भी 10 लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बचाव दल घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचा रहा है। अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल पर कम से कम 15 एंबुलेंस मौजूद हैं। जिस समय मस्जिद में बम धमाका हुआ उस वक्त यहां पर काफी भीड़ थी। कहा जा रहा है कि भीड़ में शामिल आत्मघाती हमलावर ने इन लोगों के बीच पहुंचकर खुद को विस्फोटक के साथ उड़ा दिया।

विस्फोट से पहले गोलीबारी की आवाज सुनी गई थी। अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि इस हमले के पीछे किस संगठन का हाथ है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भरी दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि क़िस्सा ख्वानी के आसपास काफी बाजार स्थित है और मुख्य रूप से जुमे की नमाज के समय यहां बहुत भीड़ होती है।

Exit mobile version