इमरान करेंगे देशद्रोहियों के खिलाफ प्रदर्शन, कार्यवाहक प्रधानमंत्री होंगे पूर्व जज
पाकिस्तान में जारी सत्ता संघर्ष के बीच सुप्रीम कोर्ट में कल भी कार्रवाई जारी रहेगी वहीँ इमरान खान ने देशद्रोहियों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया है।
अगर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के फैसले पर मोहर लगती है to अगले चुनाव तक के लिए देश की कमान किसी कार्यवाहक प्रधानमंत्री को दी जा सकती है जिसके लिए इमरान खान ने रिटायर्ड जस्टिस का नाम प्रस्तावित किया है। प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सीजेपी न्यायमूर्ति गुलजार अहमद को कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया। रेडियो पाकिस्तान के हवाले से समाचार एजेंसी ने यह खबर दी है।
बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में रविवार को सिर्फ पांच मिनट के अंदर इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। इसके बाद तेजी से कई घटनाक्रम हुए। इमरान खान ने इसके तुरंत बाद संसद भंग किए जाने की मांग की। इस पर राष्ट्रपति ने तुरंत अपनी सहमति दे दी और संसद को भंग कर दिया। तब से विपक्ष का हंगामा जारी है।
अब यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। लेकिन आज हुई सुनवाई में भी फैसला नहीं आ सका। पाकिस्तान में जारी सियासी संकट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज भी फैसला नहीं हो सका। कोर्ट ने मामले की सुनवाई कल यानी मंगलवार दोपहर 12.30 बजे होगी। कोर्ट ने कहा कि यह संविधान से जुड़ा मामला है, इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं दे सकते।
देश में तेज़ी से बदलते घटनाक्रम के बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान उन देशद्रोहियों के खिलाफ एक प्रदर्शन करेंगे जो विदेशी साजिश का हिस्सा हैं।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के भाई तथा विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ ने इमरान खान के उस दावे पर सवाल उठाए हैं जिसमें उन्होंने अमेरिका से खतरा होने की बात कही है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता शाहबाज़ शरीफ ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव आठ मार्च को जमा किया गया था और अगर कोई खतरा था तो इसे 24 मार्च से पहले क्यों नहीं उठाया गया। शरीफ ने इमरान खान पर पाकिस्तान में सिविल मार्शल लॉ लगाने का आरोप भी लगाया।