Site icon ISCPress

पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी 125 सीटों पर आगे

पाकिस्तान आम चुनाव में इमरान खान की पार्टी 125 सीटों पर आगे

पाकिस्तान में गुरुवार को नेशनल असेंबली और प्रांतीय सरकारों के लिए चुनाव हुए। चुनाव के बाद गुरुवार शाम से ही मतों की गिनती भी शुरु हो चुकी है। इमरान खान की पीटीआई125 सीटों पर आगे चल रही है ।वहीं, नवाज शरीफ की पार्टी 44 सीटों पर आगे है, जबकि बिलावल भुट्टो की पार्टी तीसरे नंबर पर चल रही है। नवाज शरीफ खुद लाहौर सीट से पीछे चल रहे हैं।

इमराम खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के एक सदस्य बैरिस्टर बैरिस्टर सैयद अली जफर ने अपने X हैंडल से दावा किया, ”जनता का जनादेश जीता है। अब पीटीआई अगली सरकार बनाएगी।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ 8 फरवरी की रात को लंदन के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। हालांकि, लाहौर से लंदन के लिए कोई उड़ान निर्धारित नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया कि iVerify पाकिस्तान प्लेटफॉर्म ने 8 फरवरी की रात को लाहौर के अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के लिए संचालित होने वाली उड़ानों को देखने के लिए फ्लाइट रडार 24 ऑनलाइन ट्रैकर की जांच की, लेकिन कोई ऐसी कोई फ्लाइट नहीं थी।

पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के सुप्रीमो नवाज शरीफ अपनी लाहौर सीट पर पिछड़ गए हैं। उनकी सीट पर इमरान खान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार और जेल में बंद यास्मिन राशिद आगे चल रही थी। उनके भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस समय तक अपनी सीट पर पिछड़ गए थे। इस सीट पर इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार उनसे आगे हो गए थे।

हालांकि चुनाव के सही और पूरे नतीजे शुक्रवार दोपहर तक आने की उम्मीद है। मतदान के दौरान पाकिस्तान में घंटों मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद रही है। रात 8.30 बजे पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि देश के कुछ हिस्साों में मोबाइल सेवा बहाल की जा चुकी है और जल्द ही पूरे देश में बहाल हो जाएगी।

Exit mobile version