ISCPress

अफगानिस्तान के लिए इमरान खान ने बिल गेट्स से मदद मांगी

अफगानिस्तान के लिए इमरान खान ने बिल गेट्स से मदद मांगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर अफगानिस्तान के लिए अपना प्रेम जताते हुए बिल गेट्स से मदद मांगी है।

अफगानिस्तान के लिए इमरान खान ने बिल गेट्स से मदद की मांग करते हुए कहा है कि अफगानिस्तान को तत्काल मानवीय सहायता की आवश्यकता है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही यह देश कई संकटों से गुजर रहा है।

अफगानिस्तान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बेहद परेशान हैं। इमरान खान ने अब माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर और अरबपति बिल गेट्स मदद मांगी है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इमरान और बिल गेट्स ने फोन पर वार्ता की है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपने देश में पोषण की बेहतर होती स्थिति और वित्तीय सेवाओं के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से मिलने वाली सहायता पर भी चर्चा की। बिल गेट्स इस समय इस फाउंडेशन के को चेयरमैन है।

5 अक्टूबर को बिल गेट से टेलीफोन वार्ता पर इमरान खान ने कहा कि युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान में आधी से अधिक आबादी गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रही है। उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की मानें तो इमरान खान ने अफगानिस्तान की स्वास्थ्य प्रणाली को लेकर भी चिंता जताते हुए बिल गेट्स से इस मुद्दे पर चर्चा की। इमरान खान का मानना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का खतरा अब भी बना हुआ है।

याद रहे कि हाल में इमरान खान ने एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता का एकमात्र रास्ता तालिबान के साथ बातचीत है । उन्होंने कहा था कि महिला अधिकारों और खास तरीके से सरकार चलाने के लिए भी तालिबान के साथ वार्ता की जरूरत है ।
तालिबान को थोड़ा समय दिया जाए, अगर उनकी सहायता ना की गई तो एक बार फिर अशांति एवं अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है ।

इमरान खान के अनुसार तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके हैं। अब यहां की सरकार के साथ मिलकर और सभी गुटों को साथ लेकर चलना पड़ेगा । हो सकता है अफगानिस्तान में 40 साल बाद शांति आ जाए लेकिन अगर कुछ गलत हुआ और हम इसके लिए परेशान हैं, तो फिर सब कुछ अशांत हो जाएगा । यहां पर सबसे बड़ा मानवाधिकार संकट पैदा होने वाला है। एक बड़ा शरणार्थी संकट आने वाला है।

Exit mobile version