इमरान खान ने किया भारत की स्वतंत्र विदेश नीति का गुणगान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक रैली को संबोधित करते हुए भारत का जमकर गुणगान किया। रविवार को एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति का जमकर गुणगान किया।
इमरान खान ने कहा कि भारत ने अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भी रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार के कटु आलोचक रहे इमरान खान ने भारत की आजाद विदेश नीति की जमकर सराहना की है।
पाकिस्तान के विपक्षी दलों द्वारा संभावित अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले जनसमर्थन जुटाने के लिए रैलियां कर रहे हैं इमरान खान ने कहा कि उनकी विदेश नीति भी स्वतंत्र होगी तथा पाकिस्तानी जनता के हितों का ख्याल रखा जाएगा। इमरान खान ने कहा कि हमारी विदेश नीति पाकिस्तानी जनता के हितों के अनुरूप ही होगी। खैबर पख्तूनख्वा में एक रैली को संबोधित कर रहे इमरान खान ने कहा कि मैं ना तो किसी के सामने झुका और ना ही अपने देश को किसी का आगे झुकने दूंगा।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पड़ोसी की विदेश नीति उसके लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत क्वाड का सदस्य है लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद वह रूस से तेल भी खरीद रहा है।
खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक रैली को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि वे अपनी पार्टी के बागी सांसदों को माफ करने और पार्टी में वापस बुलाने के लिए तैयार है।
पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के खिलाफ 28 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग से इमरान डरे हुए हैं क्योंकि उनकी पार्टी के ही कई सांसद उनके खिलाफ हैं। असंतुष्ट सांसद इस्लामाबाद के सिंध हाउस में रह रहे हैं जो सिंध सरकार की संपत्ति है और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) द्वारा संचालित हैं।