ISCPress

पाकिस्तान जीता तो शैख़ रशीद के बिगड़े बोल बताया इस्लाम की जीत

पाकिस्तान जीता तो शैख़ रशीद के बिगड़े बोल बताया इस्लाम की जीत  संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप के भारत पाकिस्तान के बीच हुए पहले मुक़ाबले में पाकिस्तान की जीत के साथ ही पाकिस्तान के गृह मंत्री शैख़ रशीद के बोल बिगड़ गए है।

पाकिस्तान के जीतते ही सोशल मीडिया पर शैख़ रशीद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बता रहा है।

ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे T-20 वर्ल्ड कप में रविवार को हुए मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान से 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में भारतीय टीम की करारी हार के बाद जहां एक और देश में गम का माहौल है वहीं पाकिस्तान में जश्न का समा है।

पाकिस्तानी टीम की जीत पर पडोसी देश में जश्न और उत्साह तो मनना ही चाहिए था लेकिन पाकिस्तान की इमरान सरकार के गृह मंत्री शेख रशीद अपनी आदत से मजबूर इस मौके पर भी जमकर जहर उगल रहे है। पाकिस्तान को पहली बार विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत नसीब हुई है इन सब के बावजूद पाकिस्तानी मंत्री इस जीत में भी धर्म का एंगल देख रहे है और जंग की भाषा बोल रहे है।

पाकिस्तान के गृहमंत्री ने विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत पर टिप्पणी कम जहर ज्यादा उगला है। शेख रशीद ने कहा कि पहली बार T-20 मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारतीय मुसलमानों सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं।

पाकिस्तान की जीत को धर्म से जोड़ते हुए शेख रशीद ने कहा कि यह दुनिया भर के मुसलमानों को मुबारक हो। यह इस्लाम की जीत और इस्लाम की फतह है। यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं क़ौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक , इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दे दी है कि कंटेनर्स हटा दिए जाएं ताकि क़ौम अपने जश्न को सही तरीके से बना सके और पाकिस्तान की टीम को ,पाकिस्तान की क़ौम को मुबारक हो, आज हमारा फाइनल था ,हमारा फाइनल आज ही था।

 

दुनिया के मुसलमान और हिंदुस्तान के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ है। सारे आलम ए इस्लाम को फतह मुबारक हो। पाकिस्तान जिंदाबाद। इस्लाम जिंदाबाद।

याद रहे कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर और लोअर आर्डर की नाकामी के बाद गेंदबाजों के फ्लॉप शो के कारण टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टी2-0 और वनडे दोनों फॉर्मेट में वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पहली हार थी। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पिछले 29 सालों से चला आ रहा विजय अभियान थम गया है।

शेख रशीद के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर जमकर प्रतिक्रया दे रहे हैं और पाकिस्तानी मंत्री को लताड़ लगा रहे हैं। शैख़ रशीद के वीडियों को कोट करते हुए भारतीय यूज़र् यासिरा हुसैनी ने कहा है कि एक मैच जीतते ही पाकिस्तान का गृहमंत्री औक़ात से बाहर हो गया और इसे इस्लाम की जीत बताने लगा।
अभी तक जो पाकिस्तान का बैंड बजता रहा है वह इस्लाम की हार थी क्या ?

पुराने अय्याश तू अपने आपको मुसलमान और पाकिस्तान को इस्लामी ही साबित कर दे।
बाकी तो बाद की बात है।

 

 

 

Exit mobile version