ISCPress

कोई भी अफ़ग़ानी अब देश नहीं छोड़ेगा, तालिबान ने दी कड़ी चेतावनी

कोई भी अफ़ग़ानी अब देश नहीं छोड़ेगा, तालिबान ने दी कड़ी चेतावनी

पूरा विश्व इस हैरान कर देने वाले दृश्य का साक्षी है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान सत्ता में आ गया, 20 साल बाद फिर अचानक से तालिबान के राज करने के चलते वहां की जनता समेत आसपास के देशों में भी डर दिखाई दे रहा है और पूरे विश्व में इस समय चर्चा का विषय है।

अब तक कई हज़ार अफ़ग़ानी देश छोड़कर भाग चुके हैं, वहीं काबुल एयरपोर्ट पर हज़ारों की तादाद में देश छोड़कर भागने के लिए इकट्ठा हैं, और अब ख़बर यह आ रही है कि तालिबान ने लोगों को कड़ी चेतावनी दी है कि किसी भी अफ़ग़ानी को देश छोड़कर भागने की अनुमति नहीं है।

तालिबानी प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की और कहा कि किसी भी अफ़ग़ानी को देश छोड़कर भागने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि उसने यह भी कहा कि विदेशी जितने भी नागरिक वहां रह रहे हैं उन्हें अपने देश वापस जाने के रास्ते खुले हैं, लेकिन अफ़ग़ानी को अपना देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।

अमेरिकी मीडिया से बातचीत के दौरान ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि एयरपोर्ट जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया है, अफ़ग़ान उस रास्ते से एयरपोर्ट नहीं जा सकते लेकिन विदेशी नागरिकों को एयरपोर्ट जाने की पूरी अनुमति रहेगी।

साथ ही तालिबानी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अब तक जितने भी अफ़ग़ानियों ने देश छोड़ा है वह वापस पलट आएं, जो देश छोड़कर गए हैं या जाना चाहते हैं हम किसी भी तरह उनसे राज़ी नहीं हैं, और अब से हम किसी भी अफ़ग़ानी को देश छोड़ने की अनुमति नहीं देंगे, अपने बयान में प्रवक्ता ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के डॉक्टर्स और पढ़े लिखे लोगों को देश नहीं छोड़ना चाहिए, उन्हें अपने देश के लिए काम करना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे ही तालिबानी संगठन का काबुल पर क़ब्ज़ा हुआ वैसे ही तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी अपने परिवार के साथ काबुल छोड़कर भाग गए और इस समय वह UAE की शरण में हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने बताया कि 14 अगस्त के बाद से अभी तक 70 हज़ार से अधिक लोगों को रेसक्यू किया जा चुका है, जिनमें अमेरिकी नागरिक, नाटो सेना और अफ़ग़ानी भी शामिल हैं।

Exit mobile version