ISCPress

सऊदी अरब एशियाई लोगों के वेतन पर डाल रहा है डाका

सऊदी अरब एशियाई लोगों के वेतन पर डाल रहा है डाका नेपाल के एक अखबार ने एशियाई श्रमिकों को सऊदी अरब से मनमाने ढंग से निकालने के बाद अब उनके वेतन पर

सऊदी अरब के डाके की रिपोर्ट देते हुए कहा है कि आले सऊद एशियाई मूल के श्रमिकों विशेषकर नेपालियों को अपने यहां से मनमाने ढंग से निकालने के बाद अब उनकी गाढ़ी कमाई पर डाका डाल रहा है।

काठमांडू पोस्ट ने कहा है कि नेपाल के सैकड़ों मजदूर बिना कोई वेतन पाए अपने घरों को लौटा दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई वर्षों से एशियाई श्रमिकों को सऊदी अरब में मनमाने अनुबंध एवं उनके उल्लंघन का शिकार होना पड़ रहा है।

मानव अधिकार एवं प्रवासी अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्थाओं की रिपोर्ट के अनुसार श्रमिकों की गाढ़ी कमाई पर डाका डालना कई प्रकार के श्रम अधिकारों के उल्लंघन का संयोजन इसमें मामले शामिल हो सकते हैं। जैसे जब एक श्रमिक को उसका अधिकार और तय वेतन नहीं मिलता।

सऊदी लीक्स ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए काम करने वाली नेपाल की पीएनसीसी की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से अब तक सिर्फ नेपाली श्रमिकों के 720 अधिक ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं जहां उन्हें कोई वेतन नहीं दिया गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार हालांकि नेपाली श्रमिकों को पिछले कई साल से वेतन ना मिलने की शिकायतें आ रही हैं लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ने के साथ यह संकट और ज्यादा गंभीर हो गया है।

Exit mobile version