ISCPress

इमाम हुसैन के नाम पर नेपाल में लगा ब्लड डोनेट कैंप

इमाम हुसैन के नाम पर नेपाल में लगा ब्लड डोनेट कैंप

भारतीय सीमा के पास स्थित दक्षिण-पश्चिम नेपाल के भैरहवा शहर में शहीदे कर्बला इमाम हुसैन अ.स. की याद में आज सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिस में धर्म और संप्रदाय से हटकर बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

इस कैंप का आयोजन इस्लामिक सेंटर नेपाल और काठमांडू के इमामें जुमा हुज्जतुल इस्लाम डॉ मोहम्मद ज़ैनुल आबेदीन की कोशिशों से हुआ. सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक चले इस ब्लड डोनेट कैंप में सभी धर्मों के लोगों ने हिस्सा लिया. ख़ास बात यह रही कि रक्तदान करने वाली एक बड़ी तादाद का ताल्लुक़ सुन्नी समुदाय से है.

इस प्रोग्राम में नेपाल के कई शहरों के लोगों को हिस्सा लेने के लिए दावत दी गयी है. नेपाल गंज, कपिलवस्तु जैसे कई शहरों के अहले सुन्नत समुदाय के लोगों को इस कैंप में शिरकत के लिए दावत दी गयी है. नेपाल और भारतीय मीडिया की ओर से इस कैंप को कई भाषा में कवरेज दिए जाने की खबरें है.

काठमांडो के इमामे जुमा और नेपाल इस्लामिक सेंटर के डायरेक्टर हुज्जतुल इस्लाम डॉ मोहम्मद ज़ैनुल आबेदीन ने कहा कि यह पहला मौक़ा है जब नेपाल के रुपन्देही जिले में इमाम हुसैन अ.स. के नाम पर रक्तदान शिविर लगाया गया है. इस रक्तदान शिविर में इमाम हुसैन अस के कम से कम 110 लोग रक्तदान करेंगे.

Exit mobile version