Site icon ISCPress

नेपाल में पीएम ओली के बाद अब राष्ट्रपति का इस्तीफा

नेपाल में पीएम ओली के बाद अब राष्ट्रपति का इस्तीफा

नेपाल में लगातार बिगड़ते हालात ने आखिरकार बड़ा राजनीतिक बदलाव ला दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी पद छोड़ दिया है। दोनों नेताओं ने मंगलवार को स्थिति पर नियंत्रण न होने और हिंसा थमने के कोई संकेत न मिलने के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा की। ओली मुश्किल से 1 साल 2 महीने ही पद पर टिक पाए। वे 15 जुलाई 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और प्रशासनिक विफलताओं के खिलाफ जेनरेशन-ज़ी युवाओं का आंदोलन सरकार के लिए असहनीय साबित हुआ।

सोमवार को काठमांडू में हालात अचानक बेहद गंभीर हो गए। प्रदर्शन कर रही भीड़ पर पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिससे द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर छात्र थे, जबकि 400 से अधिक लोग घायल हुए। मंगलवार को राजधानी के कालिमाटी इलाके में पुलिस फायरिंग में दो और युवाओं की मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 22 तक पहुंच चुकी है।

प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, सरकारी दफ्तरों और नेताओं के घरों पर हमला किया, कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई। उनका साफ कहना है कि जब तक सिस्टम में सुधार और जवाबदेही तय नहीं होगी, आंदोलन खत्म नहीं होगा। इस बीच ओली सरकार पर यह आरोप भी लगा कि उसने निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर घातक बल प्रयोग की इजाज़त दी, जिससे गुस्सा और भड़क गया।

भारत ने भी नेपाल के हालात पर चिंता व्यक्त की है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को फिलहाल नेपाल की यात्रा स्थगित करने की सलाह दी है। जो लोग पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उनसे कहा गया है कि वे घर से बाहर निकलने से बचें और स्थानीय प्रशासन व भारतीय दूतावास की सुरक्षा संबंधी सलाहों का पालन करें। आपात स्थिति के लिए भारतीय दूतावास, काठमांडू ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

भारत ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है और उम्मीद व्यक्त की है कि नेपाल जल्द ही शांति और स्थिरता की राह पर लौट आएगा। हालांकि, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा हालात किसी नई सरकार के गठन से तुरंत काबू में नहीं आएंगे। जमीनी स्तर पर फैली असंतोष की आग बताती है कि यह संकट नेपाल के लिए लंबा और चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।

Exit mobile version