ISCPress

तालिबान युद्द को कवर करते हुए भारतीय जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की कंधार में मौत,

तालिबान युद्द को कवर करते हुए भारतीय जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की कंधार में मौत,

पिछले काफ़ी समय से अफ़ग़ानिस्तान से अच्छी ख़बरें नहीं आ रही हैं, लगातार तालिबान के बढ़ते प्रभाव और क़ब्ज़े ने अमेरिका तक की नींद हराम कर रखी है, अमेरिका ने अपनी सेना के कुछ ख़ास कमांडर तक वापस बुला लिए हैं।

अभी दो दिन पहले ही भारत ने भी वहां के हालात को देखते हुए दूतावास से सभी मेंबर्स को वापस भारत बुला लिया था, आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि तालिबान वह आतंकी संगठन है जिसने अफ़ग़ानिस्तान समेत दूसरे कई देशों में वहां के आम नागरिकों का जीवन संकट में डाल दिया है।

पिछले कुछ सालों में इस संगठन की गतिविधियां थम गईं थीं लेकिन अब एक बार फिर यह आतंकी संगठन आम जनता के जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है।

आज की ताज़ा ख़बर की बात करें तो अफ़ग़ानिस्तान के कंधार से भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीक़ी की मौत की ख़बर सामने आ रही है, टोलो न्यूज़ ने इसकी जानकारी ट्वीट करके भी दी है। टोलो न्यूज़ के मुताबिक़ कंधार के स्पिन बोल्डक ज़िले में हुई झड़पों में रॉयटर्स के फ़ोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीक़ी की मौत हो गई, सूत्रों ने पुष्टि की, आपको बता दें, भारतीय पत्रकार पिछले कुछ दिनों से कंधार की स्थिति को कवर कर रहे थे।

Exit mobile version