ISCPress

चीन में फिर से फैल रहा है कोरोना वायरस, पहली बार छह दिनों में इतने मामले

MERS virus, Meadle-East Respiratory Syndrome coronovirus, 3D illustration

बीजिंग: चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर फैल रही है। देश के उत्तरपूर्वी शहर में पिछले छह दिनों में एक ही दिन में कोरोना मामलों की सबसे अधिक संख्या देखी गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम वुहान का दौरा कर रही है कि कैसे दुनिया भर में कोरोना महामारी फैली है। क्योंकि कोरोना मामला पहली बार वुहान, हुबेई प्रांत, चीन में रिपोर्ट किया गया था।

पिछले 6 दिनों में अधिकांश मामले

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (China National Health Commission) ने रविवार को एक बयान में कहा कि 30 जनवरी को चीन में कोरोना के 92 नए मामले सामने आए थे। यह 24 जनवरी के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है।

बयान में कहा गया है कि नए मामलों में से 73 मामले स्थानीय लोगों से संबंधित हैं। सूबे के टेंगवा शहर में सबसे ज्यादा मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि राजधानी बीजिंग और शंघाई में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

दुनिया को चीन के कोरोना के आंकड़ों पर संदेह

बता दें की चीन ने कोरोना के बारे में जो आकड़े दुनिया के सामने रखे हैं उन पर भी दुनिया को शक है क्योंकि ये कोरोना महामारी जहाँ से निकली वहां पर उतनी मौते कैसे नहीं हुई जितनी दूसरे देशों में हुई है

 

Exit mobile version