ISCPress

ब्रेकिंग: काबुल एयरपोर्ट पर भारी गोलीबारी…..

ब्रेकिंग: काबुल एयरपोर्ट पर भारी गोलीबारी…..

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़ा कर लेने के बाद लगातार वहां के हालत खराब हो रहे हैं अफ़ग़निस्तान के रहने वाले अपना देश छोड़ने पर मजबूर हैं इसी बाइक खबर आ रही है कि अफ़ग़ानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर शनिवार को भारी गोलीबारी हुई है.

बता दें कि इस समय अफ़ग़ानिस्तान के सुरक्षा हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. दो दिन पहले ही गुरुवार को आतंकी हमला हुआ था इस हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया था. जिस हमले कि ज़िम्मेदारी ISIS ने ली थी

इस हमले के बाद लगातार ये आशंका थी कि दोबारा कभी भी इसी तरह की घटना हो सकती है. ताजा खबरों के अनुसार, अभी केवल इतना ही पता चला है कि एयरपोर्ट पर गोलीबारी हुई है, इसमें किसी के हताहत होने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी, एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार के पास हुई है. लोग अफ़ग़ानिस्तान छोड़ना चाहता है इस लिए एयरपोर्ट पर भीड़ है . ये भी बताया जा रहा है कि गोलीबारी के साथ-साथ लोगों के ऊपर आंसू गैस के गोले तक छोड़े गए हैं. जिसके चलते यहां अफरा-तफरी मच गई.

ये भी कहा जा रहा है कि कि तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवा में गोलीबारी की है. जिसके कारण आसमान धुएं से काला हो गया.

बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद भारत में भी अपने राजदूतों और नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकाल लिया है

Exit mobile version