Site icon ISCPress

यूनुस सरकार बांग्लादेश में इंसाफ मांगने वालों पर गोलियां चला रही है: अवामी लीग

यूनुस सरकार बांग्लादेश में इंसाफ मांगने वालों पर गोलियां चला रही है: अवामी लीग

बांग्लादेश अवामी लीग ने खगड़ा छड़ी में हुई फायरिंग और मौतों की कड़ी निंदा की है। पार्टी ने इस घटना को “ग़ैरक़ानूनी क़ाबिज़, क़ातिल फासीवादी यूनुस गैंग” के सीधे आदेश पर हुआ बताया। अवामी लीग का कहना है कि जब से इस गिरोह ने सत्ता पर क़ब्ज़ा किया है, देश में जनता की सुरक्षा पूरी तरह नष्ट हो चुकी है।

अवामी लीग ने कहा कि आज पूरा देश एक ऐसे दैत्य की गिरफ़्त में है जो मासूम लोगों की जानें ले रहा है। इंसाफ़ की आवाज़ लगातार दबाई जा रही है और मानवाधिकारों को रौंदा जा रहा है। इसी दौरान, खगड़ा छड़ी में एक आदिवासी छात्रा के सामूहिक बलात्कार के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान कम से कम तीन लोग मारे गए और गोयामारा में एक बाज़ार को आग के हवाले कर दिया गया।

पार्टी ने बयान में कहा कि देशभर के लोग इन बर्बर हत्याओं और आगज़नी से सदमे और ग़ुस्से में हैं। स्पष्ट है कि कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक ताक़तें इस अवैध सरकार के इशारे पर अलग-अलग धर्मों और समुदायों पर ज़ुल्म ढा रही हैं। खगड़ा छड़ी की घटना इस सच्चाई को उजागर करती है।

अवामी लीग ने आरोप लगाया कि एक तरफ़ सरकार आदिवासी लड़की के बलात्कार मामले में इंसाफ़ देने से इंकार कर रही है, तो दूसरी तरफ़ इंसाफ़ मांगने वालों पर गोली चलाने का आदेश देती है। जनता इसे मुल्क़ दुश्मन और आवाम दुश्मन साज़िश मानती है। अवामी लीग ने चेतावनी दी कि अगर पहाड़ों ने खून बहाया तो मैदान भी महफ़ूज़ नहीं रहेंगे।

पार्टी ने कहा कि यूनुस गैंग की ये क़ातिल ताक़तें अपने सत्ता को बचाए रखने के लिए लगातार जुल्म का सहारा ले रही हैं। इस ग़ैरक़ानूनी और ग़ैर-संवैधानिक सरकार के तहत किसी भी धर्म या जाति के व्यक्ति की जान-माल सुरक्षित नहीं है। क़ानून का राज पूरी तरह तबाह हो चुका है और देश अराजकता की तरफ़ बढ़ चुका है।

अवामी लीग ने कहा कि देशभर में हर स्तर पर हत्या, बलात्कार और अपराध हो रहे हैं और यह सब यूनुस गैंग की सीधी सरपरस्ती और निगरानी में हो रहा है। जनता अब इस घुटन भरे माहौल से आज़ादी चाहती है और अवामी लीग जनता के साथ मिलकर इस क़ैद से आज़ादी की लड़ाई की अगुवाई करेगी।

Exit mobile version