फेसबुक ने तस्लीमा नसरीन को किया मुर्दा, सफाई देने आई सामने विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन को फेसबुक ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद तस्लीमा नसरीन को सामने आकर बताना पड़ा कि वह जिंदा है।
#Facebook killed me. I am alive. Not even sick or bedridden or hospitalized, but facebook memorialized my facebook account.
— taslima nasreen (@taslimanasreen) January 18, 2022
फेसबुक ने तस्लीमा नसरीन के एकाउंट को विरासत खाते में बदलते हुए रिमेंबरिंग तस्लीमा नसरीन कर दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्लीमा नसरीन के फैंस ने श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर खुद को श्रद्धांजलि देते देख तस्लीमा नसरीन को खुद सामने आना पड़ा और बताना पड़ा कि वह अभी जिंदा है।
बांग्लादेश मूल की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन को हाल ही में फेसबुक ने मृत घोषित कर दिया था । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जहां हमारी पुरानी यादों को सहेजने का काम करते हुए बेहद लाभकारी साबित हो रहे हैं वहीँ कभी कभी अजीब स्थिति उत्पन्न हो जाती है जब यह जीते जी किसी को मृत घोषित कर दे।
? @Meta @fbsecurity @facebookapp @MetaNewsroom @Facebook I am very much alive. But you memorialized my facebook account. What a sad news! How could you do that? Please give me back my account. pic.twitter.com/mwZNbcOopy
— taslima nasreen (@taslimanasreen) January 18, 2022
फेसबुक ने हाल ही में तस्लीमा नसरीन के एकाउंट को विरासत खाता बताते हुए रिमेंबरिंग तस्लीमा नसरीन कर दिया जिसके बाद लोग तस्लीमा नसरीन को श्रद्धांजलि देने लगे। बाद में तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फेसबुक ने मुझे मार दिया है। मैं जिंदा हूं। मैं बीमार हूं ना ही बिस्तर पर पड़ी या किसी अस्पताल में एडमिट हूं, लेकिन फेसबुक ने मेरे एकाउंट को यादगार बना दिया।
तस्लीमा नसरीन ने मेटा (फेसबुक) और फेसबुक के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा था मैं जिंदा हूं लेकिन आपने मेरे फेसबुक एकाउंट को रिमेंबरिंग बना दिया है। कितनी दुखद खबर है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं ? कृपया मुझे मेरा एकाउंट वापस दे।
तस्लीमा नसरीन के ट्वीट के बाद फेसबुक एकाउंट ने उसे वापस जिंदा कर दिया है। जिसकी जानकारी तस्लीमा नसरीन ट्वीट करते हुए दी। तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए लिखा फेसबुक पर पुनर्जीवित। फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है कि तस्लीमा नसरीन का एकाउंट हैक हुआ था या कुछ और खराबी के कारण ऐसा हुआ।
इससे पहले भी फेसबुक तस्लीमा नसरीन का एकाउंट बैन कर चुका है। गत वर्ष नवंबर महीने में भी फेसबुक एकाउंट को 7 दिनों के लिए बैन कर दिया था। इस संबंध में तसलीमा नसरीन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी। अक्सर विवादों में रहने वाली तस्लीमा नसरीन के विवादास्पद बयानों एवं हरकतों के लिए दुनिया भर में जाना जाता है।