Site icon ISCPress

बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, 19 की मौत, 160 से ज़्यादा घायल

बांग्लादेश एयरफोर्स का फाइटर जेट क्रैश, 19 की मौत, 160 से ज़्यादा घायल

बांग्लादेश की राजधानी ढाका सोमवार को एक भीषण हादसे का गवाह बनी, जब बांग्लादेश एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग फाइटर जेट F-7BGI उत्तरा स्थित मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 16 छात्र, 2 शिक्षक और विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद तौकीर इस्लाम शामिल हैं। हादसे में 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रशिक्षण उड़ान पर था विमान
बांग्लादेश वायुसेना के अनुसार, यह चीनी मूल का F-7BGI विमान सोमवार को दोपहर 1:06 बजे नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर निकला था। कुछ ही देर बाद वह तकनीकी ख़राबी के कारण उत्तरा इलाके में स्थित स्कूल परिसर पर गिर पड़ा। स्कूल में उस समय कक्षाएं चल रही थीं, जिससे जान-माल का नुकसान कई गुना बढ़ गया।

चारों तरफ आग और धुआं
हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि उन्होंने विमान को सीधे स्कूल बिल्डिंग से टकराते हुए देखा। टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और चारों ओर धुआं फैल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्कूल की इमारत में आग लगी दिख रही है, और दर्जनों छात्र-छात्राएं भागते हुए नजर आ रहे हैं।

बचाव कार्य में जुटीं नौ दमकल टीमें
फायर सर्विस ने मौके पर 9 दमकल यूनिट और 6 एम्बुलेंस भेजीं। घायलों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई को इमरजेंसी वार्ड में रखा गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अधिकांश घायलों को जलने और सिर पर चोटें आई हैं।

सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के लिए एक गहरा झटका है और इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं और सभी एजेंसियों को निर्देश देता हूं कि वे स्थिति को प्राथमिकता दें और हर संभव सहायता पहुंचाएं।”

विमान का इतिहास और तकनीकी सवाल
दुर्घटनाग्रस्त F-7BGI फाइटर जेट चीन के J-7 का एडवांस वर्जन है और बांग्लादेश एयरफोर्स के बेड़े में 16 विमानों में से एक था (अब 15)। यह सवाल उठ रहे हैं कि प्रशिक्षण मिशन पर निकले इस विमान में तकनीकी खराबी कैसे आई, और क्या यह सुरक्षा मानकों के अनुरूप उड़ान भर रहा था।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गंभीर रूप से घायल कई छात्रों की हालत नाज़ुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। परिजनों और आम जनता में घटना को लेकर भारी ग़ुस्सा और चिंता का माहौल है।

स्कूल प्रशासन और छात्रों में मातम
मिलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज के प्रशासन ने सभी कक्षाएं अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी हैं। स्कूल प्रांगण में मातम पसरा है, जहां कल तक हँसी-ठिठोली होती थी, आज वहां आंसू, चीख-पुकार और शोक के दृश्य हैं। यह हादसा बांग्लादेश के हालिया इतिहास की सबसे दर्दनाक वायु दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि हादसे की असली वजह क्या थी – तकनीकी गड़बड़ी, मानवीय चूक या सिस्टम की विफलता। फिलहाल, पूरा देश शोक में डूबा हुआ है।

Exit mobile version