ISCPress

अमेरिका ने फिर कहा, तालिबान के साथ कूटनीतिक रिश्ते सभी के हित में

अमेरिका ने फिर कहा, तालिबान के साथ कूटनीतिक रिश्ते सभी के हित में

अफ़ग़ानिस्तान की न्यूज़ एजेंसी तुलूअ के हवाले से जानकारी देते हुए समाचार एजेंसियों ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि थामस वेस्ट का कहना है कि तालिबान के साथ कूटनीति सभी के हित में है और अफ़ग़ानिस्तान में मौजूदा स्तिथि को देखते हुए यह सबसे अच्छा और संभव विकल्प लगता है।

अफ़ग़ान मामलों में अमेरिका के इस विशेष प्रतिनिधि ने यह दावा म्यूनिख़ में किया जो अब मीडिया में लीक हो चुका है। इस अमेरिकी अधिकारी के अनुसार तालिबान के साथ वाशिंग्टन की कूटनीति ने क्षेत्र में लड़कियों की शैक्षिक स्तिथि में सुधार जैसा अच्छा परिणाम दिया है, हालांकि इस कूटनीति से एक समावेशी सरकार बनाने को लेकर कुछ ख़ास प्रगति नहीं हुई है।

मेहर न्यूज़ एजेंसी ने तुलुअ के हवाले से कहबर देते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधि ने यह भी कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में एक समावेशी सरकार का गठन केवल संयुक्त राज्य अमेरिका की ही नहीं बल्कि रूस, चीन, ईरान, पाकिस्तान और मध्य एशियाई देशों सहित अन्य देशों की भी इच्छा है।

संयुक्त राज्य अमेरिका तालिबान के साथ कूटनीति वाला रवैया अपनाने की बात उस समय कर रहा है जबकि अफ़ग़ानिस्तान में पिछले 20 वर्षों से अमेरिकी सेना की उपस्थिति रही है।

Exit mobile version