अफ़ग़ानिस्तान,बम धमाकों से दहला हेरात , 4 महिलाओं समेत 7 की मौत
अफ़ग़ानिस्तान के हेरात प्रांत में मिनी वैन में धमाके में 7 लोगों की जान चली गई, वहीं 9 लोग लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, मरने वालों में 4 महिलाएं बताई जा रही हैं।
यह धमाका हेरात प्रांत की राजधानी में हुआ, अभी तक किसी आतंकी संगठन ने धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। स्थानीय तालिबान अधिकारी नईमुल हक़ हक्कानी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पश्चिमी हेरात में तालिबानी ख़ुफ़िया एजेंसी ने जानकारी दी कि बम को वैन के फ्यूल टैंक में लगाया था, हेरात एंबुलेंस के चीफ़ इब्राहीम मोहम्मदी ने बताया कि हमले के शिकार तीन लोगों की हालत गंभीर थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि जिस इलाक़े यह धमाका किया गया वहां शिया हज़ारा समुदाय की अच्छी ख़ासी तादाद में रहता है, और इस शिया समुदाय को ISIS के आतंकी अधिकतर निशाना बनाए रहते हैं, इसी बात के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हमले के पीछे इसी संगठन का हाथ हो सकता है।
हेरात अफ़ग़ानिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है, जो ईरान की बॉर्डर के पास स्तिथि है, इस शहर को अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे शहरों, इलाक़ों और क्षेत्रों को देखते हुए बेहद शांत माना जाता है। ISIS समेत दूसरे अन्य आतंकी संगठन शियों को हमेशा टार्गेट पर रखते चले आए हैं लेकिन शिया समुदाय चाहे अफ़ग़ानिस्तान में हों या यमन या किसी और देश में हर जगह आतंकवाद के ख़िलाफ़ वह खड़े दिखाई दिए हैं, फिर चाहे उसके बदले में उनपर आतंकी हमला कर के उन्हें मारा ही क्यों न किया गया हो।