ISCPress

अफ़ग़ान-भारतीय कारोबारी का अपहरण , भारत सरकार करे हस्तक्षेप

अफ़ग़ान-भारतीय कारोबारी का अपहरण , भारत सरकार करे हस्तक्षेप अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से बाद से ही देशभर में अराजकता का माहौल है।

अफ़ग़ान मूल के भारतीय कारोबारी बंसारी लाल अरेन्दे को काबुल में उनकी दुकान के पास से सोमवार को सुबह लगभग 8:00 बजे किडनैप कर लिया गया है। फार्मा व्यवसायी अफ़ग़ान मूल के इस भारतीय कारोबारी को तालिबान आतंकियों ने किडनैप कर लिया है।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही दहशतगर्दी और अराजकता बढ़ती जा रही है। इस भारतीय कारोबारी को काबुल में उनकी दुकान के निकट से ही किडनैप किया गया है। बंदूक की नोक पर की गई इसके पीछे तालिबान आतंकियों की भूमिका बताई जा रही है।

न्यूज़ डेली इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने कहा है कि इस मामले में प्रभावी कार्यवाही के लिए फोरम की ओर से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा गया है। चंडोक के अनुसार अफगान हिंदू सिख समुदाय द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर एक भारतीय नागरिक बंसारी लाल को सोमवार को सुबह 8:00 बजे के लगभग काबुल में स्थित उनकी दुकान के पास उठा लिया गया है।

बंसारी लाल फामार्स्युटिकल उत्पादों के कारोबारी हैं। घटना के समय वह अपने कर्मचारियों के साथ अपनी दुकान पर मौजूद थे। बंसरी लाल के साथ-साथ उनके कर्मचारियों को भी अगवा कर लिया गया था लेकिन उनके कर्मचारी किसी तरह जान छुड़ाकर भागने में सफल रहे ।

हालाँकि आतंकियों के चंगुल से छूट कर भागने से पहले उनके कर्मचारियों को बुरी तरह मारा-पीटा गया था। बंसरी लाल का परिवार दिल्ली में रहता है।

Exit mobile version