ISCPress

विराट कोहली इच्छा के विपरीत कप्तानी से हटाए गए, रोहित का क़द बढ़ा

विराट कोहली इच्छा के विपरीत कप्तानी से हटाए गए, रोहित का क़द बढ़ा भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार हो चुके विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ गया है.

विराट कोहली को उनकी इच्छा के विपरीत वनडे टीम की कप्तानी से हटाते हुए टीम की बागडोर रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वनडे टीम की कमान विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को दी जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विराट कोहली वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं थे लेकिन बीसीसीआई ने कड़ा कदम उठाते हुए उनके स्थान पर रोहित शर्मा को टीम की बागडोर सौंपी है. मीडिया हल्कों में अब इस बात पर बहस हो रही है कि विराट कोहली को कप्तानी से हटाया गया है या उन्होंने अपनी इच्छा से कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी है.

विराट के लाइफ स्टाइल को देखें और ज़रा सा ही अतीत में जाएं तो मालूम होगा कि विराट कोहली अपने फैसले खुद लेते हैं. टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान विराट ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से किया वहीँ टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी को लेकर उन्होंने कहा था कि वह अभी एक कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.

भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ने के थोड़े समय बाद ही वनडे टीम के लिए एक नए कप्तान को चुन लेना इन अटकलों को तो जन्म देता है कि कुछ गड़बड़ है. आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी छोड़ना हो या टीम इंडिया की टी-20 टीम की कप्तानी, विराट ने खुद इसकी जानकारी दी, लेकिन टीम इंडिया की वनडे टीम के लिए बीसीसीआई की ओर से इतना बड़ा फैसला बहस को जन्म देता ही है.

आईसीसी टूर्नामेंट को छोड़कर विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने के निकट भी गई लेकिन हार नसीब हुई. फिर बात 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल हो या 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की.

विराट ने 95 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 65 मैचों में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी के साथ ही टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा का भारतीय क्रिकेट में क़द बढ़ रहा है. उन्होंने आईपीएल में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाते हुए मुंबई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाया है. मुंबई इंडियन अभी तक आईपीएल की सबसे सफल टीम है.

Exit mobile version