Site icon ISCPress

विराट कोहली वांडरर्स टेस्ट से बाहर, राहुल को टेस्ट टीम की कमान भी मिली

विराट कोहली वांडरर्स टेस्ट से बाहर, राहुल को टेस्ट टीम की कमान भी मिली साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में शुरू हुए दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है।

विराट कोहली अपनी पीठ में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं ऐसे में आगामी वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने वाले केएल राहुल को इस टेस्ट में भी टीम को लीड करने का जिम्मा मिला है।

लोकेश राहुल पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कभी टीम इंडिया की कप्तानी नहीं की थी। राहुल को हालांकि रोहित शर्मा के बाहर होने के कारण उपकप्तान बनाया गया था। अब जब कोहली पीठ में अकड़न के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं तो उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।

अगस्त 2021 तक भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे राहुल के लिए पिछला काफी समय उतार-चढ़ाव भरा रहा है लेकिन हालिया 5 महीने उन के लिए बेहद भाग्यशाली रहे हैं। अब केएल राहुल टीम इंडिया का मजबूत स्तंभ ही नहीं बल्कि टीम की कमान तक संभाल रहे हैं।

केएल राहुल भारत की तरफ से कप्तानी करने वाले 34वे खिलाड़ी है। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद वह पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम की कप्तानी करने से पहले टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। 1990 में भूतपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के पहले कप्तान थे जिन्होंने सीमित ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभालने से पहले टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था।

टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिलने पर केएल राहुल ने कहा कि हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है कि वह देश की कप्तानी करे। इस मौके को लेकर उत्साहित हूं। हमारी कोशिश होगी कि हम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाएं और विपक्षी टीम को दबाव में लाएं। बता दें कि विराट कोहली की जगह पर टीम में हनुमा विहारी को जगह दी गई है। बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version