ISCPress

विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट पुजारा-रहाणे के साथ, बताया अनमोल

विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट पुजारा-रहाणे के साथ, बताया अनमोल टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है ऐसे में मध्यक्रम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट लगातार सवालों के घेरे में आए रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ खड़े हुए हैं। केपटाउन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ियों को खिलाए जाने के संकेत दिए दिए हैं।

चेतेश्वर पुजारा और रहाणे के अनुभव को बेशकीमती बताते हुए विराट कोहली ने कहा कि दोनों खिलाडियों ने विदेशी दौरों पर अहम अवसरों पर खुद को साबित किया है ।

मिडिल ऑर्डर में कब और कैसे बदलाव होगा इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता । पुजारा और रहाणे ने पिछले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाज़ी की है । मैं कहना चाहता हूं कि उनका अनुभकव टीम इंडिया के लिए अनमोल है।

विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरों पर पुजारा और रहाणे ने अहम मौकों पर योगदान दिया है। उन्होंने हमेशा मुश्किल मौके पर खुद को साबित किया है। पिछले टेस्ट की दूसरी पारी में भी दोनों ने रन बनाए हैं। हम उनके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते और यह टीम किसी भी खिलाडी को मुश्किल में डालने के पक्ष में नहीं है।

जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो अजिंक्य रहाणे और पुजारा लगभग एक साल से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे हैं। जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में दोनों बल्लेबाज़ों ने अर्धशतकीय पारियां जरूर खेली लेकिन अगर पिछले एक साल का रिकॉर्ड देखा जाए तो दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।

रहाणे ने पिछले 14 टेस्ट मैचों में 21.48 की औसत से 537 रन ही बनाए हैं। इस दौरान रहाणे के बल्ले से महज 3 अर्धशतक निकले हैं। बात करें पुजारा की, तो इस बल्लेबाज ने साल 2021 से अबतक 15 टेस्ट खेले हैं और उनके बल्ले से महज 28.07 की औसत से 758 रन ही निकले हैं। पुजारा ने भी पिछले दो सालों से शतक नहीं लगाया है। वैसे पुजारा और रहाणे का बचाव कर रहे विराट कोहली खुद ही अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। अब देखना यह है कि ये तीनों दिग्गज कब फॉर्म में वापसी करते हैं।

Exit mobile version