ISCPress

कोच रवि शास्त्री पर लटक रही तलवार इशारे साफ मिल चुके हैं: सोढी

कोच रवि शास्त्री पर लटक रही तलवार इशारे साफ मिल चुके हैं: सोढी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका में रवि शास्त्री लम्बे समय से बने हुए हैं लेकिन अभी तक वो भारतीय टीम को एक भी आइसीसी ट्रॉफी दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं इस लिए ऐसा लग रहा है कि रवि शास्त्री की विदाई हो सकती है।

बता दें कि रवि शास्त्री सीनियर खिलाड़ियों के भरी टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। वहीं टीम का एक दल श्रीलंका में वनडे और टी20 सीरीज खेलने पहुंची है। टीम की कप्तान शिखर धवन की दी गई है जबकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बनाया गया है। बीसीसीआई के इस कदम के बाद से ही शास्त्री की छुट्टी की जाने की बातें सामने आ रही है।

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रतिंदर सिंह सोढी ने इंडिया न्यूज पर बात करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे पर बतौर कोच भेजे जाना इशारा है कि रवि शास्त्री अब बहुत दिनों तक मुख्य कोच पद पर नहीं बने रह पाएंगे

सोढ़ी ने कहा, “ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि रवि शास्त्री ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने काफी अच्छा किया है लेकिन अगर अगर कोई ये कहे कि उन्होंने अब तक आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिताई है जीतना है तो फिर अगर वो भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत ली तो फिर रवि शास्त्री को हटाना नामुमकिन हो जाएगा।”

आगे उन्होंने कहा, “इससे पहले उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और ट्रॉफी जीतना ऐसी चीज है जिसका हम सभी को इंतजार है। मुझे लगता है कि ऐसा हो जाता है तो फिर हमारा मकसद पूरा हो जाएगा।

लेकिन बात ये भी है कि आखिर में यह देखिए कि जिस तरह से राहुल द्रविड़ श्रीलंका कोच के तौर पर गए हैं और इंग्लैंड से दो अलग बल्लेबाजी को भेजने की मांग आने के बाद इसे ठुकराया गया आप इशारे तो कुछ मिल ही रहे हैं। अगर आप मेरे से पूछेंगे तो रवि भाई पर दबाव है।”

Exit mobile version