ISCPress

जापान से हार के बाद कांस्य पदक के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

जापान से हार के बाद कांस्य पदक के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया भारतीय हॉकी टीम को एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अप्रत्याशित रूप से जापान के सामने हार का सामना करना पड़ा ।

जापान से मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांस्य पदक जीतने के लिए भारतीय टीम को अब पाकिस्तान से भिड़ना होगा। कुछ देर बाद ही भारत पाकिस्तान हॉकी मैच ढाका में शुरू हो जाएगा ।

भारत और पाकिस्तान इस से पहले ग्रुप दौर के मुकाबले में एक दूसरे का सामना कर चुके हैं , जहां टीम इंडिया ने अपनी प्रतिद्वंदी टीम पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की थी । भारतीय टीम अपनी लय को कायम रखते हुए सम्मानजनक रूप से कांस्य पदक जीतकर स्वदेश लौटना चाहेगी।

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण का फाइनल रद्द होने के कारण भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था । पाकिस्तान को इस बार सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया से हार का सामना करना पड़ा है वहीं भारत अप्रत्याशित रूप से सेमीफाइनल में जापान के मुकाबले मैच गंवा बैठा।

भारत और पाकिस्तान पहली बार कांस्य पदक के लिए आमने-सामने होंगे । इससे पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में दोनों टीमें 4 बार आमने सामने आ चुकी हैं, लेकिन सभी मैच फाइनल थे ।

2011 में पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने पाकिस्तान को 4-2 से हराया था वहीं पाकिस्तान ने 2012 में भारत को 5-4 से हराकर हिसाब बराबर कर लिया था। 2016 में भारत पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हुए तब भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से पराजित किया था । वहीं 2018 में दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था ।

भारत और पाकिस्तान के बीच कांस्य पदक के लिए होने वाले इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 2 एचडी और डीडी स्पोर्ट पर भी देखा जा सकता है।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थानीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे खेले जाने वाले इस मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार पर ऑनलाइन भी देखा जा सकता है।

Exit mobile version