टीम इंडिया ने श्रीलंका को धोया, दूसरा टेस्ट 238 रन से जीता
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ हम बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 238 से जीत हासिल कर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करते हुए टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है।
रोहित शर्मा टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी कप्तानी का शानदार आगाज करने से बेहद खुश होंगे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप करते हुए सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है।
बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रन से पराजित करते हुए बड़ी जीत अपने नाम की है। श्रीलंका के कप्तान करुणारत्ने ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी भारतीय टीम की ओर से दिए गए 447 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पर्याप्त नहीं थी।
भारतीय गेंदबाजों ने जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। श्रीलंका के कप्तान की ओर से शतकीय पारी के बावजूद उनकी पूरी टीम दूसरी पारी में 208 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम ने 28 साल बाद श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया है।
बता दें कि रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान विराट कोहली से लेकर हाल ही में दी गयी थी। विराट ने टी-20 टीम की कप्तानी से अपनी मर्ज़ी से इस्तीफ़ा दिया था जबकि बोर्ड ने वनडे और टेस्ट की कमान भी रोहित को दे दी थी।