Site icon ISCPress

आईपीएल, देश का नाम डुबो रही है खराब अंपायरिंग : हरभजन

आईपीएल, देश का नाम डुबो रही है खराब अंपायरिंग : हरभजन

आईपीएल 2022 का रोमांच अपने चरम पर पहुंचा हुआ है लेकिन इन सबके बीच कुछ मैचों में अंपायरिंग का स्तर बेहद खराब है जिसे लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने नाराजगी प्रकट की है।

आईपीएल में बेहूदा अंपायरिंग का एक और नमूना कल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में अंपायर के एक निर्णय पर काफी विवाद हुआ। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने भी आईपीएल 2022 में हो रही खराब अंपायरिंग पर निराशा जताते हुए कहा है कि सारी दुनिया इंडियन प्रीमियर लीग देख रही है और अगर ऐसी अंपायरिंग होगी तो हमारा मजाक बनेगा ही।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच के अंतिम ओवर में रॉवमैन पॉवेल ने ओब्ड मैकॉय की पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाए थे। तीसरी गेंद को लेकर विवाद हुआ। यह बॉल फुल टॉस की थी, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों का मानना था कि यह नो बॉल है लेकिन अंपायरों की राय इससे अलग थी।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए हरभजन सिंह ने आईपीएल में हो रही अंपायरिंग को बेहद खराब बताते हुए कहा आईपीएल एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। हमें इसमें अंपायरिंग के स्तर का ध्यान रखना होगा। सारी दुनिया इस लीग को देख रही है। यह बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। कई बार तो ऐसी गेंदों को भी वाइड दे दिया जाता है जो वाइड होती नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

हरभजन सिंह की बात पर सहमति जताते हुए पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने भी कहा कि शुक्रवार की विवादास्पद गेंद नो बॉल थी। यह गेंद नीचे नहीं आ रही थी। यह कमर से ऊपर थी। इसे नो बॉल होना चाहिए था। अंपायरों पर निगरानी रखी जानी चाहिए।

आईपीएल में हो रही घटिया अंपायरिंग पर निराशा व्यक्त करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि जिस तरह की अंपायरिंग हो रही है वह बहुत निराशाजनक है। बीसीसीआई को इस पर कदम उठाने चाहिए। यह एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। अगर इस तरह की अंपायरिंग होती रहेगी तो हमारा मजाक बनेगा।

इरफान पठान ने भी कहा कि खिलाड़ियों की रैंकिंग होती है, इसी तरह अंपायर की भी रैंकिंग होती है। उन पर भी जुर्माना लगना चाहिए , उनकी भी फीस में कटौती होनी चाहिए। बता दें कि कल के मैच के बाद हम दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100% और शरदूल ठाकुर पर 50% जुर्माना लगा है वहीं दिल्ली के कोच प्रवीण आमरे पर मैदान पर आने के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है।

Exit mobile version