ISCPress

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, ओलंपिक सेमीफाइनल में एंट्री

भारतीय महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास, किया ओलंपिक सेमीफाइनल में प्रवेश

Tokyo Olympics Live: टोक्यों ओलंपिक में भारत के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी पीवी सिंधु के ब्रान्ज मेडल जीतने पर आई है. साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर भारत को सर को ऊँचा करते हुए 4 दशक के बाद ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है.

भारत की महिला हॉकी टीम ने कमाल करते हुए विश्व की नंबर 2 टीम ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया है .

बता दें कि भारत की बेहतरीन धावक दुती चंद महिला 200 मीटर हीट चार में सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई हैं. दूसरी ओर अपने क्वार्टर फाइनल में भारतीय महिला हॉकी टीम ने हाफ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की बढ़त बना ली है.
आज चक्का फेंक के फाइनल में कमलप्रीत कौर का फाइनल आज खेला जाना है. कमलप्रीत कौर से मेडल की उम्मीद बंध गई है. घुड़सवारी में फवाद मिर्जा, इवेंटिंग जंपिंग व्यक्तिगत क्वालीफायर में उतरने वाले हैं.

निशानेबाजी में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन में अपनी किस्मत आज आजमाने वाले हैं.

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में 1-0 से हराया.सेमीफ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला अर्जेन्टीना से होगा. एक दिन पहले भारत की पुुरूष हॉकी टीम भी ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है.
Exit mobile version