ISCPress

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, देखें किसको मिली जगह और कौन हुआ बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए थोड़े से बदलाव के साथ भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट खेला जाएगा. आखिरी दोनों टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे.

इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा तो वहीं आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा. बता दें कि इस समय टेस्ट सीरीज 1-1- की बराबरी पर है. भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया था.

भारतीय टीम में एक बदलाव के साथ शार्दुल ठाकुर की जगह को उमेश यादव को टीम में शामिल किया है जो अहमदाबाद में अपनी फिटनेस को साबित करने के बाद टीम के साथ जुडेंगे. और शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है.

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद में पिंक बॉ़ल से खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने वाली है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (C), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (WC), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (wk), रिद्धिमान साहा (wk), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

Exit mobile version