ISCPress

भारत ने चौथा T20 मुक़ाबिला 8 रनों से जीता, सूर्यकुमार चुने गए मैन ऑफ द मैच

India & England players entering fop during the 1st T20 International between India and England held at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad, Gujarat, India on the 12th March 2021 Photo by Saikat Das / Sportzpics for BCCI

India vs England 4th T20 भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। जिस में टॉस जीत कर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गेंदबाजी चुनी है।

पहले बल्लेबाजी करते उत्तरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी और भारत ने ये मुक़ाबिला 8 रन से जीत लिया और सीरीज में 2-2 की बराबरी की। अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा।

बता दें कि भारत से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने धीमी शुरुआत की। पहले दो ओवर में जेसन रॉय और जोस बटलर ने सिर्फ दो रन रन ही बनाए। भारत को पहली सफलता भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में दिलाई। बटलर को 9 रन पर केएल राहुल के हाथों उन्होंने कैच करवाया। टीम इंडिया की तरफ से दूसरा विकेट राहुल चाहर ने लिया और उन्होंने डेविड मलान को 14 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद 40 रन पर खेल रहे जेसन रॉय को हार्दिक पांड्या ने आउट कर भारतीय टीम को बड़ी कामयाबी दिलाई। 19 गेंद पर 25 रन बनाकर राहुल चाहर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो सुंदर को अपना कैच दे बैठे।

शार्दुल ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे बेन स्टोक्स को 46 रन पर सूर्यकुमार के हाथों आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। इसके ठीक बाद उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन ने आउट कर दिया। सैम कुर्रन को हार्दिक पांड्या ने आउट कर वापस भेजा। आठवां विकेट क्रिस जॉर्डन के रूप में गिरा।

भारत के लिए शार्दुल ने 3 विकेट झटके जबकि हार्दिक और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार को 1 विकेट मिला।

रोहित शर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत पहली गेंद पर आदिल रशिद को छक्का लगाकर की। पहले ओवर में भारतीय टीम ने 12 रन बनाए। भारतीय टीम के पहला झटका रोहित के रूप में लगा। जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंद पर उनको 12 रन पर कैच कर वापस भेजा।

केएल राहुल लगातार तीसरे मैच में भी रन बनाने में नाकाम रहे। 17 गेंद पर 14 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर वह आर्चर को गेंद थमा बैठे। भारतीय कप्तान विराट कोहली आदिल रशीद की गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगाने के चक्कर में 1 रन पर स्टंप हुए।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली इंटरनेशनल टी20 पारी में दमदार अर्धशतक बनाया। 28 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। 31 गेंद पर 57 रन बनाकर सैम कुर्रन की गेंद पर वह डाविल मलान को कैच दे बैठे। 23 गेंद पर चार चौके की मदद से 30 रन बनाकर रिषभ पंत जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोर्ड होकर लौटे। हार्दिक पांड्या 8 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए जबकि श्रेयस अय्यर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में 37 रन बनाकर आउट हुए।

युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है जबकि चोट की वजह से इशान किशन नहीं खेलेंगे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन जगह दी गई है।

Exit mobile version