ISCPress

Ind Vs Aus 2nd T20 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त

India Beats Australia in 2nd T20: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 194 रन बनाए थे भारत को 195 रनों का लक्ष्य दिया था. इस टारगेट को भारत ने धवन, कोहली पांड्या की शानदार पारी के दम पर 19.4 ओवर में हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत ठीक रही शिखर धवन- लोकेश राहुल ने पांच ओवर में टीम इंडिया को 56 रनें तक पहुंचाया लेकिन राहुल उसके बाद 30 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने क्रीज पर कदम रखा. शिखर धवन ने अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके वो 52 रनों पर जैम्पा का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन 15 रन बनाकर स्पेवसन को विकेट दे बैठे. एक छोर से विराट कोहली रन बना रहे थे लेकिन 40 रनों पर सैम्स ने विराट को आउट किया भारत को चौथा झटका दिया. इसके बाद श्रेयर अय्यर हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत का स्वाद चखाया. पांड्या ने 42 जबकि अय्यर ने 12 रन बनाए. इसी के साथ हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम्स, टाय, जैम्पा स्वेपसन ने एक एक विकेट अपने नाम किया. सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 8 दिसंबर को होने वाला है. इसी के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से टी-20 की सीरीज जीत ली है.

INDvsAUS T20 : युजवेंद्र चहल ने लिए सबसे ज्‍यादा विकेट, जसप्रीत बुमराह की बराबरी

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. आस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच इस मैच में नहीं खेले उनके स्थान पर मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू वेड डार्सी शॉर्ट ओपनिंग करने आए उन्होंने पहले ओवर्स से भारतीय गेंदबाजों पक अटैक किया. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 47 रनों के स्कोर पर शॉर्ट के रुप मे लगा जिन्हें 9 रनों पर नटराजन ने आउट किया. दूसरे एंड पर मैथ्यू वेड टिके रहे उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

वहीं वेड 58 रनों के स्कोर पर रन आउट हुए पवेलियन लौट गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल के तेवर तगड़े दिख रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने 22 रनों पर उन्हें आउट किया. इसके बाद स्मिथ ने हैनरिक्स के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. इसके बाद जब स्टीव स्मिथ 46 रनों के स्कोर पर थे तब उन्हें चहल ने चलता किया. इसके बाद टी नटराजन ने हैनरिक्स को 26 रनों पर आउट किया. वहीं 20 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया 194 रन बना पाई. भारत की ओर से नटराजन ने दो विकेट, शार्दुल ठाकुर चहल को एक एक विकेट मिला.

ऑस्ट्रेलिया : मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी शॉट, स्टीव स्मिथ, मोइसिस हेनरिक्स, ग्लैन मैक्सवेल, सीन एबॉट, डेनियल सैम्स, मिशेल स्वेप्सन, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई एडम जैम्पा

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, टी. नटराजन, शार्दुल ठाकुर

Exit mobile version