शानिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान किया गया है उसमें राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया, मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भी मौका दिया गया है। टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद राहुल तेवतिया को बल्ला जमकर बोल रहा है। राहुल तेवतिया ने रविवार को हरियाणा के लिए चण्डीगढ़ के खिलाफ मुकाबले में 73 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान राहुल तेवतिया ने 6 छक्के भी लगाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 299 राण बनाए। हरियाणा के लिए इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज एच राणा ने शतक लगाते हुए 102 रन बनाए। इसके बाद हरियाणा के लिए सबसे अधिक रन राहुल तेवतिया ने बनाए। राहुल तेवतिया ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।
वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहने के बाद टीम से ड्राप किए गए पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपनी घरेलू टीम मुंबई के लिए खेलते हुए पहले ही लीग मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन वो दोनों पारियों में रन नहीं बना पाए और वो फिर अगले तीन टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए तो वहीं इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया।
पृथ्वी शॉ ने काफी धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए 89 गेंदों पर नाबाद 105 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला कर ही पवेलियन लौटे। पृथ्वी ने अपनी पारी में 2 छक्के व 15 चौके लगाए।