Site icon ISCPress

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंदा

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंदा

वर्ल्ड चैम्पियन न्यूजीलैंड और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में मेहमान टीम बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंद कर बड़ी जीत हासिल की है.

बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में अबतक क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपनी पहली सफलता प्राप्त की है. यानी मेहमान टीम इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड में किसी भी प्रारूप में जीत हासिल करने से वंचित थी.

खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया वहीं टॉस गंवाने के बाद कीवी टीम डेवोन कॉनवे (122) के उम्दा शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में 328 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में बांग्लादेशी टीम पहली पारी में 458 रन बनाने में कामयाब रही. जिससे बांग्लादेश की टीम पहली पारी के आधार पर 130 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रही.

बांग्लादेश की टीम के 130 रनों की बढ़त के बाद मेजबान टीम को दूसरी पारी में जबरदस्त वापसी करने की जरूरत थी, लेकिन वो नहीं कर सकी और दूसरी पारी में महज 169 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए विल यंग (69) और रॉस टेलर (40) ही कुछ हद तक बांग्लादेशी गेंदबाजों का सामना कर पाए. वहीं मेहमान टीम बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में इबादत हुसैन सर्वाधिक छह विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.

हुसैन ने जिन कीवी खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया उसमें विल यंग (69), डेवोन कॉनवे (13), रॉस टेलर (40), हेनरी निकोल्स (0), विकेटकीपर खिलाड़ी टॉम ब्लंडेल (0) और काइल जैमीसन (0) रहे.

वहीं न्यूजीलैंड द्वारा दूसरी पारी में दिए गए 40 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. पहले टेस्ट मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इबादत हुसैन को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया है. उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में एक और दूसरी पारी में कुल छह सफलता प्राप्त की.

Exit mobile version