ISCPress

अफगानिस्तान हारा, लेकिन राशिद खान ने दिग्गजों को पछाड़ा

अफगानिस्तान हारा, लेकिन राशिद खान ने दिग्गजों को पछाड़ा अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान t20 क्रिकेट में सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं ।

अफगानिस्तान का t20 वर्ल्ड कप में सफर हार के साथ खत्म हो गया है लेकिन स्टार स्पिनर राशिद खान अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं।

राशिद खान ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच के दौरान t20 क्रिकेट में अपना 400वां शिकार किया।

दुनियाभर के दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए राशिद खान ने सबसे तेज 400 विकेट लेने का कारनामा किया । t20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे करते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड किया ।

मार्टिन गुप्टिल ने शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राशिद खान को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश की लेकिन राशिद खान की गेंद को पढ़ने में वह पूरी तरह विफल रहे और क्लीन बोल्ड हो गए। मार्टिन गुप्टिल को बोल्ड करते हुए राशिद खान ने अपने 289वें मैच में 400 विकेट लेते हुए सबसे तेज इस मुकाम पर पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए और कई दिग्गजों को पछाड़ दिया।

राशिद खान से पहले केवल तीन गेंदबाजों ने t20 में 400 विकेट का आंकड़ा पाने में सफलता पाई है।
राशिद खान से पहले वेस्टइंडीज के स्टार डेरेन ब्रावो और दक्षिण अफ्रीका के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर के साथ-साथ वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन ने भी 400 विकेट हासिल किए हैं।

इस सूची में सबसे पहला नाम ड्वेन ब्रावो का है जिन्होंने 364 मैचों में 400 विकेट लेने का करिश्मा किया था । ड्वेन ब्रावो t20 में 500 विकेट का आंकड़ा पार करने वाले पहले गेंदबाज भी हैं । हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं । वह 512 मैचों में 553 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर है।

बात करें ताहिर की तो उन्होंने 400 विकेट पूरे करने के लिए 320 t20 मैच खेले हैं वहीं सुनील नरेन ने 362 मैचों में 400 विकेट हासिल किए हैं ।

t20 क्रिकेट के कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने की बात करें तो यहां भी राशिद खान सबसे आगे हैं। उन्होंने 2018 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक 96 विकेट हासिल किए थे।

अंतरराष्ट्रीय t20 क्रिकेट में सबसे पहले 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी राशिद खान के नाम ही दर्ज है । पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के सुपर 12 मैच के दौरान ही उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया था । अपने 100 वें विकेट के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी ऑल राउंडर मोहम्मद हफीज का विकेट झटका था ।

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, स्टार गेंदबाज लसिथ मलिंगा और टिम साउथी के बाद t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले वह सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं । उन्होंने सबसे तेज 100 विकेट लेते हुए 53वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि उनसे पहले यह कीर्तिमान श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के नाम था जिन्होंने अपने 76 वें मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था ।

Exit mobile version