ISCPress

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 119 रनों का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 119 रनों का लक्ष्य

टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड के Group 1 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रुप-1 में खेला जा रहा है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बना सकी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रन 20 ओवर्स में बनानें होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क ने 2, जोश हेजलवुड ने 2, जंपा ने भी 2 विकेट लिए. इसके अलावा मैक्सवेल ने एक विकेट लिए और साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन एडन मार्करम ने बनाए. मार्करम 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.

दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन-

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): एरोन फिंच (c), डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीवन स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

Exit mobile version