क़ुद्स दिवस के मौक़े पर भारत में टॉप ट्रेंड हुआ #IndiaStandsWithPalestine, क़ुद्स दिवस के मौक़े पर दुनिया भर में फ़िलीस्तीन और वहां की जनता के समर्थन में सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज़ उठाई गई, अनेक ट्रेंड किए गए, हज़ारों लोगों ने वीडियो बना कर उसे अपलोड करते हुए अपने समर्थन को दर्ज किया।
पिछले कई दशकों से पूरा विश्व, इस्राईली शासन की इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली गतिविधियों को देख रहा है, रोज़ाना कई फ़िलीस्तीनी जवान, बच्चे, औरतें और बूढ़े ज़ायोनी दरिंदों की गोलियों का निशाना बनते हैं, हर महीने सैकड़ों घर वीरान होते हैं।
मानवाधिकार के ठेकेदार और सबसे अधिक इंसानियत की सेवा करने का दावा करने वाले फ़िलीस्तीन के मुद्दे पर ऐसे ख़ामोश होते हैं जैसे इस्राईल इन्हें तनख़्वाह दे रहा हो।
पूरे विश्व में ईरान के धर्मगुरु आयतुल्लाह ख़ुमैनी के आह्वान के बाद रमज़ानुल मुबारक के आख़िरी जुमे को लोग नमाज़ अदा करने के बाद सड़कों पर उतर कर इस्राईल और उसके सहयोगियों के विरुद्ध आवाज़ उठाते हैं साथ ही फ़िलीस्तीन की जनता के समर्थन में नारे लगाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार भीड़ जमा करना सही नहीं था इसलिए लगभग सभी जगहों पर इस्राईल का वर्चुअल विरोध हुआ।
भारत में भी हमेशा की तरह फ़िलीस्तीन के समर्थन और अवैध राष्ट्र इज़राइल के विरोध में सोशल मीडिया पर कई ट्रेंड हुए जो लगातार कई घंटों तक टॉप पोज़ीशन पर बने रहे, #FreePalestine #PalestinianLivesMatter और #IndiaStandsWithPalestine यह सभी हैशटैग लगातार कई कई घंटों तक नंबर वन पर ट्रेंड करते रहे, #IndiaStandsWithPalestine पर 5 लाख से ज़्यादा ट्वीट किए गए जो अपने आप में एक रिकार्ड है।
कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी ने ट्वीट करते हुए लिखा
5 Lakh tweets touching, still on no 1 trend. Love you folks. Thank you India!#IndiaStandsWithPalestine ?????
— Salman Nizami (@SalmanNizami_) May 9, 2021
टीपू सुल्तान पार्टी के हैंडल से ट्वीट हुआ
History is witness ,The Government Of India always stands with Palestine#IndiaStandsWithPalestine
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) May 9, 2021
अनुमा आचार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा
We’ve always stood up for the right cause and we’ve never supported an oppressor. #IndiaStandsWithPalestine pic.twitter.com/TUHvCVFTCI
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) May 9, 2021
ज़रिता लैतफलांग ने फ़िलिस्तीन के लिए दुआ के लिए कहा
Prayers for #Palestine #IndiaStandsWithPalestine #PalestiniansLivesMatter pic.twitter.com/WE1Vp1ma7z
— Szarita Laitphlang (ज़रिता लैतफलांग) زریتا لیتفلانگ (@szarita) May 9, 2021
सोशल एक्टिविस्ट रोफ़ल शाज़ी ने ट्वीट किया
#IndiaStandsWithPalestine
I am Indian and support PALESTINE.
And you
Support
Retweet yes support PALESTINE #IndiaStandsWithPalestineRT ✊✊ pic.twitter.com/YLF7KDILPD
— Rofl Shazi 2.0 ? (@Shazi786_) May 9, 2021